भोपाल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) देवाशीष त्रिपाठी ने की। बैठक में डीआरयूसीसी के 11 सदस्यों में से 10 सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मंडल की उपलब्धियों और वर्तमान में दी जा रही यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य के रूप में संतोष सिंह ठाकुर का चयन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे ने किया।
महत्वपूर्ण सुझाव और चर्चा
- भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन नए एलएचबी कोच के साथ संचालित करने का प्रस्ताव।
- गुना गुड्स शेड को स्टेशन से दूर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग।
- राज्य रानी एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाने का सुझाव।