छिंदवाड़ा में शुक्रवार को युवती (22) और राजा खत्री (27) को गिरफ्तार किया। यह अमीर और प्रभावशाली लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलते थे। पैसे न देने पर बदनामी और केस करने की धमकी देते थे।
देहात थाना निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि शिकायतकर्ता दिलीप सातपुते के अनुसार आरोपियों ने उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उनसे 74,000 रुपए लेकर 10 लाख की मांग की। आरोपियों ने पहले फोन पर बातचीत कर युवकों को उकसाया, फिर गुप्त रूप से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।
पुलिस ने इस मामले में धारा 308(6), 61(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा है।