भोपाल में एम्स हॉस्पिटल के पास ऑनलाइन ऑर्डर की दो घड़ियों के पार्सल मिलने के बाद युवक डिलीवरी बॉय को धक्का देर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल डायल 100 को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक सर्चिंग की।
जब आरोपी युवकों का सुराग नहीं मिला तो पीड़ित को थाने लेकर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक अवधपुरी इलाके में रहने वाला देवेंद्र अहिरवार ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता हैं। प्रदीप राणा और समीर अवस्थी नाम के दो युवकों ने फ्लिपकार्ट के जरिए दो टाइटन की घड़ियां मंगवाई थीं। घड़ियों की डिलीवरी के लिए जब देवेंद्र ने दोनों के मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने बताया कि वे इस समय एम्स अस्पताल के पास हैं।
एम्स के पास डिलीवरी देने बुलाया था
उन्होंने देवेंद्र अहिरवार को भी घड़ियों की डिलीवरी के एम्स के गेट क्रमांक दो पर बुला लिया। देवेन्द्र जब घड़ियां देने पहुंचा तो युवकों ने पार्सल लिया और डिब्बे में रखी घड़ियां चैक की। इसके बाद युवकों ने देवेंद्र को धक्का दिया और घड़ियां लेकर भाग निकले। 11 जुलाई की इस वारदात की जांच करने के बाद गत दिवस पुलिस ने झपटमारी का मामला दर्ज कर लिया है।
ऑर्डर बुक करने के लिए जिन मोबाइल फोन नंबरों का इस्तेमाल किया है उनके आधार पर पुलिस ने युवकों के नाम की पहचान की है। एक युवक शाहजहांनाबाद इलाके में रहता है जबकि दूसरा युवक मिसरोद इलाके के श्रीराम परिसर में रहता है। पुलिस का दावा जल्द ही दोनों को हिरासत में ले लिया जाएगा।