Sunday, August 3, 2025
24.4 C
Bhopal

हमीदिया अस्पताल, स्कूल-कॉलेज का नाम बदलने का प्रस्ताव पास

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल के नाम बदलने का प्रस्ताव पास होते ही सदन में हंगामा हुआ। बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच काफी नोक-झोंक हुई, हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके चलते 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

नाम बदलने का प्रस्ताव बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव की ओर से लाया गया था। वहीं, ओल्ड अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ करने का प्रस्ताव पारित हो गया है। बैठक में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। इस बीच निगम सभापति किशन सूर्यवंशी ने कहा- भोपाल का नबाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दार रहेगा।

बैठक में हंगामे की 4 तस्वीरें देखिए…

निगम कमिश्नर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर अड़े बैठक में बीजेपी पार्षद विलास राव घाड़गे ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कमिश्नर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। इसके बाद वे सभापति की आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए।

पार्षद के इस कदम पर एमआईसी मेंबर जगदीश यादव ने आपत्ति ली। उन्होंने कहा कि कमिश्नर ऐसे नहीं हैं। उनके प्रयास से ही भोपाल देश में दूसरे नंबर पर आया है। इसी मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षद भी मैदान में उतर गए।

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पार्षद मो. सरवर, योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने भी कमिश्नर का पक्ष रखा। कुछ देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके बाद सभापति सूर्यवंशी ने पार्षद घाड़गे को समझाकर उठने को कहा। हंगामे के बाद 1 घंटे का प्रश्न काल शुरू हुआ।

ओल्ड अशोका गार्डन का नाम अब ‘राम बाग’ हुआ बैठक में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ करने, 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद चौराहे का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अलावा 6 विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया।

नाम बदलने का प्रस्ताव बीजेपी पार्षद ने रखा था

  • वार्ड-69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया। 26 मई-24 को सुधार समिति ने साधारण सभा के बाद ओल्ड अशोका गार्डन का नाम राम बाग करने का प्रस्ताव दिया था।
  • 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद पार्क, अशोका गार्डन के पास चौराहे का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव आया। यह प्रस्ताव भी पार्षद गुप्ता ने दिया था। चौराहे की पहचान के लिए रहवासी नए नामकरण की मांग कर रहे थे।

8 हजार स्वच्छता मित्रों को भोज देगा निगम महापौर मालती राय ने कहा कि स्वच्छता में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर आया है। नगर निगम 8 हजार स्वच्छता मित्रों को भोज देगा और उनका सम्मान करेगा। रक्षाबंधन में स्वच्छता मित्रों का हेल्थ चेकअप होगा। उन्हें रक्षासूत्र बांधे जाएंगे। महापौर राय ने कहा कि स्वच्छता मित्रों को रेन कोट दिए जाएंगे।

2 अक्टूबर से पहले स्वच्छता मित्रों को यूनिफॉर्म भी दी जाएगी। विनियमित 1 हजार कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया होगी। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। 60 दिन के अंदर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही निर्माण कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया सरल की जाएगी, ताकी काम में रुकावट न आए।

महापौर ने आगे कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन है। इससे पहले चतुर्थ, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा। हम कोशिश करेंगे की 5 अगस्त तक जरूर वेतन दे दिया जाए। पार्षदों के मानदेय को लेकर भी विचार करेंगे। अगर आदेश हो गया हो तो मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी

Hot this week

खजराना में फार्मा कंपनी के कर्मचारी से धोखाधड़ी

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी में...

लसूड़िया में गार्ड ने दो पिल्लों को बेरहमी से पीटा

इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई...

3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने फर्जी ऋण पुस्तिका...

आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे

एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान...

भोपाल से अब हज के लिए नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट

साल 2026 की हज यात्रा के लिए भोपाल को...

Topics

खजराना में फार्मा कंपनी के कर्मचारी से धोखाधड़ी

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी में...

लसूड़िया में गार्ड ने दो पिल्लों को बेरहमी से पीटा

इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई...

3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने फर्जी ऋण पुस्तिका...

आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे

एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान...

भोपाल में युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड किया

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाले युवक...

भोपाल में 10वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाई

भोपाल में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img