मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शख्स को पत्नी और उसके प्रेमी के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था कि वो प्रेमी के साथ अवैध रिश्ते में है, इसलिए उसने अपनी पत्नी और कथित प्रेमी की हत्या कर दी।
आरोपी की पहचान संजय भुरिया के रूप में हुई है। उसकी पत्नी का नाम लक्ष्मी और प्रेमी का नाम महेश था। सोमवार को संजय ने लक्ष्मी और महेश को एक-साथ देख लिया था, जिसके बाद उसने दोनों का कत्ल कर दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
इंदौर के DSP उमाकांत चौधरी के अनुसार, 11 अगस्त को किशनगंज पुलिस को सूचना मिली की एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को जान से मार दिया है। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में संजय ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी अपने प्रेमी महेशा के साथ अवैध संबंध में थी। उसने दोनों को घर में एक-साथ पकड़ा था। संजय ने लकड़ी के डंडे से दोनों पर जोरदार वार किया। महेश के सिर में चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि लक्ष्मी बुरी तरह से घायल थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
DSP चौधरी के अनुसार, “संजय अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर लेकर अस्पताल पहुंचा। हालांकि, ज्यादा खून बहने की वजह से लक्ष्मी की मौत हो गई।” पुलिस ने संजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।