जबलपुर में पिता और भाई ने युवक को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, इससे पहले ही दोनों को शनिवार देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या 15 अगस्त (शुक्रवार) को हुई थी।
बरगी की एसआई सरिता पटेल ने बताया कि दोनों आरोपी पिता-भाई को रविवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को विशन मार्को ने बरगी घूमने जाने के लिए घर से बाइक उठाई। उसके बड़े भाई अरविंद मार्को ने उसे बाइक ले जाने से रोक दिया। विशन ने कहा कि आधे घंटे में वापस आ जाऊंगा। अरविंद नहीं माना और बाइक की चाबी अपने पास रख ली। इसके बाद दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया।
पिता जगदीश मार्को ने दोनों को शांत कराया। तभी विशन ने पत्थर उठाकर बाइक की टंकी पर पटक दिया, जिससे बाइक गिर गई। इससे भड़के जगदीश और अरविंद ने घर में ही रखी लोहे की रॉड निकाली और विशन पर टूट पड़े। दोनों ने विशन को तब तक मारा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
आरोपियों ने शव को कमरे में छिपाया विशन की मौत के बाद आरोपियों ने शव को घर के एक कमरे में छिपा दिया। शनिवार सुबह दोनों आरोपियों ने चुपचाप गांव छोड़ दिया। जिस घर में वारदात हुई, उसी के बगल से विशन के चाचा राकेश मार्को भी रहते हैं। उन्होंने बरगी थाने जाकर पुलिस को बताया कि देर रात जगदीश और उसका बड़ा बेटा अरविंद विशन को रॉड से मार रहे थे। आज सुबह देखा कि दोनों छिपकर कहीं जा रहे हैं।
पुलिस को कमरे से मिला शव जानकारी के बाद बरगी थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें घर के एक कमरे से विशन का शव मिला। शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बस से भागने की फिराक में थे
पुलिस को शनिवार की शाम को पता चला कि जगदीश मार्को और अरविंद मार्को बरबटी गांव के बस स्टैंड के पास बैठे हुए हैं। वे जिला छोड़कर भागने की फिराक में हैं। टीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से एक बाइक बैंक से किश्त में ली थी। विशन उसे पटककर नुकसान पहुंचाया। इसी से गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।