आपका एम.पी

बालाघाट में आंगनबाड़ी केंद्र से लापता बालक का शव नाले में मिला

भरवेली थाना क्षेत्र के बघोली के आंगनबाड़ी केंद्र से लापता हुए पांच वर्षीय बालक का आंगनबाड़ी केंद्र से कुछ ही दूरी पर स्थित नाला में सोमवार को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और होमगार्ड व एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

12 फरवरी को लापता हुआ था बालक : पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे राजीव पिता विनोद लिल्हारे पांच वर्ष वार्ड क्रमांक चार बघोली निवासी आंगनबाड़ी केंद्र से लापता हो गया था जिसे बघोली नाला के समीप देखा गया था। इस बात की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 फरवरी को ही बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लेकर बालक की तलाश शुरू की थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज भी किया था।

क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच शुरू होने से पहले दिखा शव : स्‍वजन व पुलिस द्वारा बालक की तलाश के बीच बघोली में सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित की गई और प्रतियोगिता का मैच शुरू होने के ठीक पहले की बघोला नाला में कुछ लोगों को बालक का शव उतराता दिखा और उन्होंने इसकी सूचना स्‍वजनों को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पुष्टि बालक राजीव के रूप में की है। जिसके बाद शव को निकालकर पंचनामा कार्रवाई की गई है और शव को अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्‍वजनों को सौंप दिया गया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770