भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर रविवार को शोरूम संचालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। दरअसल पीड़िता आरोपी के शोरूम की कर्मचारी थी। 10 अगस्त 2025 को काम के बहाने आरोपी ने महिला को मिलने बुलाया। निशातपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया।
घटना के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। घटना के बाद पीड़िता ने शोरूम जाना छोड़ दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दी, उनके समझाने पर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी।
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय पीड़िता नारीयलखेड़ा इलाके में रहती है। दो महीने पहले जॉब की तलाश में थी। किसी के बताने पर वे निजामउद्दीन कॉलोनी में रहने वाले कुलदीप भदौरिया के ऑफिस पहुंची। कुलदीप टाइल्स शोरूम का संचालन करता है। आरोपी ने पीड़िता का इंटरव्यू लिया और नौकरी पर रख लिया।
10 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता को काम से चलने के बहाने बुलाया। मिनाल गेट नंबर दो से उसे अपनी कार में बैठाया और पीपुल्स मॉल के करीब एक होटल में ले गया। यहां एक कमरे में ले जाकर पीड़िता के साथ रेप किया। वारदात के संबंध में किसी को भी बताने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं पीड़िता को जल्द शादी करने का झांसा भी पीड़िता को दिया।