खंडवा में एक शादीशुदा महिला के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी ने पति की हत्या की धमकी देकर महिला के साथ डेढ़ साल तक रेप किया। उसका मंगलसूत्र छीन लिया। फिर इस्लाम कबूलने और शादी करने के लिए धमकाया। परेशान होकर महिला ने पद्मनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई।
पुलिस ने रेप, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अजाक डीएसपी महेश दुबे मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रफीक ने करीब डेढ़ साल पहले उसके घर में टाइल्स लगाने का काम किया था। इसी दौरान उससे दोस्ती हो गई थी।
एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर के मुताबिक, लव जिहाद के मामले में आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया है। एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी लगाई गई है, जिसके चलते पूरे केस की जांच थाना अजाक पुलिस करेगी।
पूरी कहानी, पीड़िता की जुबानी
26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को कहा- करीब डेढ़ साल पहले रफीक पिता इकबाल खान निवासी सुदामा पुरी ने मेरे घर में टाइल्स लगाने का काम किया था। इसी दौरान उससे दोस्ती हो गई। हम साथ में घूमने-फिरने लगे। जरूरत पड़ने पर मैंने उससे 5 हजार रुपए उधार ले लिए। इसके बदले रफीक ने मेरा सोने का मंगलसूत्र रख लिया। फिर बातों में फंसाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए।
उधार लिए 5 हजार रुपए लौटाने के बावजूद रफीक ने मेरा मंगलसूत्र वापस नहीं किया। वह मेरे पति की कमाई मांगने लगा। कहता था कि मेरे साथ शादी कर ले। इस्लाम कबूल कर ले, तुझे अच्छे से रखूंगा। इस पर मैंने रफीक से बातचीत करने से मना कर दिया।
उसने कहा- मेरी बात नहीं मानेगी तो तेरे पति को मार डालूंगा। जैसा बोलूं, वैसा ही कर। मैं डर गई। वो जैसा बोलता, वैसा करती रही। इस बात का फायदा उठाकर उसने कई बार मेरा शारीरिक शोषण किया।
घर में घुसकर रेप किया, धमकी दी बीती 2 सितंबर को शाम 7 बजे रफीक मेरे घर आया। संबंध बनाने की जिद की। मैंने मना कर दिया। कहा- अब ये सब कुछ खत्म कर दो, लेकिन उसने मेरे साथ रेप किया। धमकाया कि जिंदा रहना चाहती है तो इस्लाम कबूल कर ले। मुझसे शादी कर ले।
पत्नी को बताया तो बोला- जान से मार डालूंगा पीड़िता ने कहा- मैंने रफीक की पत्नी को बताया कि तुम्हारा पति मुझे डरा-धमकाकर संबंध बनाता है। मेरा मंगलसूत्र भी रख लिया है। शादी करने का दबाव बना रहा है।
उसकी पत्नी ने कहा कि मैं समझाऊंगी। इसलिए मैंने घर में किसी को यह बात नहीं बताई। 8 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे रफीक फिर मेरे घर आया। जोर-जोर से चिल्लाकर बोला- तूने मेरी पत्नी को यह सब बात क्यों बताई? अब देख, मैं तेरा क्या हाल करता हूं। तुझे और तेरे पति को जान से मार डालूंगा।
उसकी धमकी से डरकर मैंने सारी बात पति को बता दी। फिर पुलिस में एफआईआर कराई।