इंदौर के मूसाखेड़ी में आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मोबाइल पर मैसेज भेजकर परेशान करने के मामले में हिंदूवादी संगठन (बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे) के नेताओं ने एक युवक को पकड़ा और युवती से चप्पलों से पिटवाया और खुद भी पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी से कई लड़कियों के चैट मिली हैं।

आजाद नगर पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (भेरुंदा) के सेमलपानी निवासी शादाब अली पिछले 15 दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। उसने किसी साथी से युवती का मोबाइल नंबर लिया और फिर युवती को अश्लील मैसेज, वीडियो भेजकर परेशान कर रहा था। युवती से उसका फोटो भी मांग रहा था। हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत के मुताबिक करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र दीक्षित ने उन्हें इसकी जानकारी दी।
ट्रक ड्राइवर है शादाब
राजावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और युवती से बात की। शादाब की खोजखबर ली तो पता चला कि वह रेत का डंपर लेकर इंदौर आ रहा है। कार्यकर्ताओं कपिल कौशल, लकी पाल, अभय सहित कई लोगों ने उसे पकड़ा और पिटाई की।
शादाब रेत के ट्रक पर ड्राइवर है। उसके खिलाफ सीहोर में भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज है और इस मामले में वह तीन माह जेल में भी रह चुका है।
शादाब का भाई भी लव जिहाद में जा चुका है जेल
वहीं उसका भाई मोहम्मद अली भी ऐसे ही मामले में लिप्त है। उसने जबलपुर में एक हिंदू युवती को लव जिहाद में फंसाया था। बाद में युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मोहम्मद अली को सजा हुई थी।