Thursday, January 1, 2026
17.1 C
Bhopal

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी करते गिरफ्तार

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल और उसके साथी से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, अनिल बागरी सोमवार को अपने साथी के साथ कार नंबर एमएच 49 बीबी 9699 से गांजे की खेप ठिकाने लगाने जा रहा था।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने राज्यमंत्री बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया था।

दो आरोपी फरार, एक गिरफ्तार सतना पुलिस के मुताबिक, अनिल बागरी पिता जय प्रताप बागरी, निवासी भरहुत नगर हरदुआ और पंकज सिंह पिता सतेंद्र सिंह, निवासी मतहा को गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। मामले का एक अन्य आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, निवासी विराट नगर फरार है। शैलेन्द्र, अनिल बागरी का बहनोई है।

बता दें कि शैलेन्द्र सिंह बांदा जेल में बंद है। उसे बीते 3 दिसंबर को बांदा पुलिस ने गांजा तस्करी करते पकड़ा था।

जीजा के साथ मिलकर तस्करी करता था अनिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय प्रताप बागरी की 5 संतानें हैं। सबसे बड़ा बेटा अनिल, फिर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, तीसरे नंबर पर प्रियंका, चौथे नंबर पर बेटा ऋषभ और सबसे छोटी बेटी प्रियंका हैं। प्रियंका ने पन्ना रोड सतना निवासी शैलेन्द्र सिंह कच्छवाह पिता सुरेन्द्र सिंह के साथ लव मैरिज की है।

अभी तक की जांच में पता चला है कि अनिल बागरी अपने जीजा शैलेन्द्र सिंह के साथ मिलकर गांजा की तस्करी करता था।

रामपुर बघेलान थाने में अनिल और पंकज के खिलाफ बीएनएस की धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 1079/25 दर्ज किया गया है।

नशीली कफ सिरप मामले में पकड़ा गया था शैलेन्द्र शैलेन्द्र सिंह को इससे पहले सतना की सिंहपुर थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। इससे जुड़े लगभग साढ़े 5 करोड़ के ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ था। शैलेन्द्र सिंह पहले भी गांजा एवं शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है।

Hot this week

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

युवती को पैसों की मदद के बहाने मिलने बुलाया फिर किया रेप

भोपाल के केरवा जंगल कैंप में एक युवक ने...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

Topics

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img