आपका एम.पी

High profile cheating case in Indore – टारगेट पूरा करने पर कार-सोना देने का झांसा देकर करोड़ों ठगे

 करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तार टायर कारोबारी सोहित मैथिल और रोहित मैथिल टायर बेचने का टारगेट पूरा करने पर गिफ्ट में कार और सोना देने का झांसा देते थे। पुलिस दोनों आरोपितों के बैंक खातों की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विजय नगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, सोमवार रात फरियादी अभिजीत पुत्र सुरेंद्रसिंह चौहान (बाबजी नगर), संजय पुत्र श्याम प्रकाश सिंघानिया( छत्रपति नगर), विश्वजीतसिंह पुत्र जितेंद्रसिंह राठौर (स्कीम-94), विवेक गणेश शंकर तिवारी (बसंत विहार), आसिफ पुत्र हाजी अब्दुल पटेल (श्री नगर एक्सटेंशन), शैलेष सोहनलाल विजयवर्गीय ( बजरंग नगर), ओमप्रकाश पुत्र भेरूलाल मोहदिया (स्कीम-74) आदि के बयान लिए गए। पीड़ितों ने बयान में बताया कि आरोपितों ने टायर व्यवसाय में 50 प्रतिशत मुनाफा देने का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये ठगे हैं। आरोपित सोहित, रोहित और उसका पिता कमल मैथिल का श्रीराम टायर्स के नाम से कारोबार हैं। पूर्व परिचित होने के कारण उनके झांसे में आ गए थे। आरोपितों ने टायर कारोबार में निवेश की स्कीम बताई और सभी से करोड़ों रुपये निवेश करवा लिए।

वेब सीरीज द वॉर आफ टैलेंट में निवेश के नाम पर ठगा – पुलिस को एक अन्य फरियादी राहुल कोहली ने बताया कि उसे वेब सीरीज द वॉर आफ टैलेंट का झांसा देकर ठगा है। आरोपित पिता-पुत्रों ने कहा कि उनकी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म रिलीज होने वाली है। आरोपितों ने अलग-अलग बार में करीब 32 लाख रुपये ले लिए। लाकडाउन, कोरोना व अन्य बहाने बनाकर दो साल निकाल दिए।

पुराने विवाद में हत्या का प्रयास करने वालों को सात साल कैद

इंदौर। पुराने विवाद में दुकान में घुसकर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपितों को सत्र न्यायालय ने सात साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। दोषियों के नाम फैजान उर्फ फंजू अंसारी निवासी रानीपुरा और मो. शारीक अंसारी निवासी साउथ तोड़ा हैं। दोनों 28 मई 2019 की रात करीब 2 बजे आरिफ की दुकान में घुसे और चाकू से हमला कर दिया। एजीपी दीपमाला राजपूत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था। घटना वाली रात फरियादी दुकान में मोटर सुधार रहा था। अभियोजन की तरफ से प्रकरण में 13 गवाहों के बयान करवाए गए। प्रकरण के ज्यादातर गवाह पक्षद्रोही हो गए थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770