15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
विदिशा जिला पंचायत में पदस्थ एकाउंटेंट मनोज राय शुक्रवार शाम कार्यालय में ही लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ गए। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम की निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि आवेदक रिषिराज जो रोजगार सहायक था, जिसे अनियमितताओं के चलते कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया था, इसके बाद आवेदक न्यायालय की शरण में चला गया और इसी के चलते जिला पंचायत की ओर से जांच रिपोर्ट पेश करना थी। इसी रिपोर्ट को सही करने के लिए एकाउंटेंट मनोज राय ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।शुक्रवार को 15 हजार रुपए देना तय हुआ, रिषिराज ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की, लोकायुक्त की टीम ने घेराबंदी करते हुए एकाउंटेंट मनोज राय को दफ्तर से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।