मिसरोद पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को 24 घंटे में किया दस्तयाब
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु (आपरेशन मुस्कान) विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में फरियादी की नाबालिग बच्ची जो कि दिनांक 01.04.2022 को घर से बिना बताये चली गई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना मिसरोद में धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।प्रकरण की विवेचना के दौरान गुम बालिका की तलाश के लगातार प्रयास कर तकनिकी संसाधनों का सूक्ष्मता से विशलेषण करने पर गुमशुदा के बरखेडी जहागीराबाद में होने की जानकारी प्राप्त होने पर कल दिनांक 02.04.2022 को बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनोंको सुपुर्द किया । • अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -थाना प्रभारी मिसरोद उनि. रासबिहारी शर्मा, उनि अर्चना तिवारी सउनि मोहन वर्मा, सउनि अशोक शर्मा, प्रआर. महेन्द्र सिंह आर. अतुल सिंह आर. निरंजन सिंह, आर. पवन त्रिपाठी, म. आर. आरजू दूबे का योगदान रहा है।