फर्जी सिम गिराहे का मास्टर माइण्ड भी करैरा से गिरफ्तार, 1500 से ज्यादा फर्जी दस्तावेजो पर सिम एक्टिवेट करवाकर सायबर ठगो को कर चुका है सप्लाई
फर्जी दस्तावेजो पर सिम एक्टीवेट कर दूसरे राज्यों मे ंबेचते थे। आरोपी आधार कार्ड में फोटो सहआरोपियों की लगता है एवं नाम व पता फर्जी उपयोग करता है। आरोपी फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर स्वयं पीओएस एजेण्ट रजिस्टर्ड हो जाते है। आरोपी पीओएस एजेण्ट में सहआरोपियों की फोटो का उपयोग करता है। आरोपी पीओएस एजेण्ट भोपाल के पते पर रजिस्टर्ड करवाता है। आरोपी अभी तक अलग-अलग नाम व पते पर लगभग 1500 सिमे एक्टीवेट कर सायबर अपराधियेां को दे चुके है। समस्त 1500 फर्जी सिमों को ब्लाॅेक करने हेतु टेलीकाॅम कंपनी को पत्र भेजा गया है।भोपाल : 04 अप्रैल 2022- वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चैधरी के दिषा निर्देषन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फर्जी दस्तावेजो पर सिम एक्टीवेट कर सायबर अपराधियों केा पहुॅचाने वाले गिरोह के सदस्य को करैरा जिला षिवपुरी से किया गिरफ्तार।*घटनाक्रम-* दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को अनिल कुमार शर्मा निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 10.12.2021 को एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेण्ट से बात कर रहा हूॅ। आपके क्रेडिट कार्ड का कार्ड प्रोटेक्षन प्लान बंद करने के लिये काॅल किया है। कार्ड प्रोटेक्षन प्लान बंद करने के नाम पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं ओटीपी लेकर फरियादी के साथ कुल 116448/-रूपये की धोखाधडी की गई। षिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबरों के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व अपराध क्रमांक 18/2022 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। *तरीका वारदात-* आरोपी के द्वारा फर्जी दस्तावेजो पर सिमे एक्टिवेट करवाई जाती है, जिसके लिये आरोपी पहले फर्जी नाम एव ंपते का आधार कार्ड तैयार करवाता है। जिसमें नाम एवं पता किसी और का होता है एवं फोटो सह-आरोपियो की होती है। उसी आधार पर फर्जी नाम एवं पते पर टेलीकाॅम कंपनी में सहआरोपियों को पीओएस एजेण्ट रजिस्टर्ड करवाते है और पीओएस एजेण्ट रजिस्टर्ड होने के बाद फर्जी आधार कार्ड पर सिम चालू कर दिल्ली में सायबर अपराधियों को बेच देते है। जिनके सिमों के माध्यम से दिल्ली में बैठे सायबर अपराधियों के द्वारा भोले-भाले लोगो को फोन कर धोखाधडी करते है।*पुलिस कार्यवाही-* सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर करैरा जिला षिवपुरी से पूर्व में सिम एक्टीवेट करने वाले 02 फर्जी पीओएस एजेण्ट सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार आरेापी दीपक साहू की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी जिसे सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा करैरा जिला षिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, एक सीपीयू एव ंएक हार्ड डिस्क को जप्त किया गया है।*पुलिस टीम-* उनि पारस सोनी, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 2411 धीरेन्द्र यादव, आर. 2175 यतिन चैरेक्रण् नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय1 दीपक साहू निवासी करैरा जिला षिवपुरी ठ। मोबाइल एवं फोटो स्टूडियों की दुकान *एडवायजरी-*वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉईंट ने नाम पर फोन किया जाता हैए जिसे उपयोग करने तथा रिवॉर्ड पॉईंट सेटलमेन्ट करने का एवं शॉपिंग करने का बोलते है । क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड पॉईंट से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते समय उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करने के उपरांत ही शॉपिंग या व्यवसाय करें एवं क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओण्टीण्पी किसी से भी सांझा न करें ।निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः.1ण् बैंक या कम्पनी द्वारा रिवॉर्ड पॉईंट या केश रिवॉर्ड देने के नाम पर कोई कॉल या फोन नही किया जाता है ।2ण् क्रेडिट कार्ड कम्पनीध्बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओण्टीण्पी कॉल कर नही मांगा जाता है ।3ण् ऑनलाईन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।4ण् ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो ।5ण् किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।6ण् कभी भी किसी के साथ अपना ओपीटध्सीवीवीध्पासवर्डध्पिन आदि शेयर न करें ।7ण् ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े ।8ण् किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें ।9ण् कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें । नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।