प्रेसिडेंट राजपक्षे ने चार नए मंत्रियों को दिलाई शपथ, भाई बेसिल को वित्त मंत्री के पद से हटाया
श्रीलंका में गहराए आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को 4 मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। अब अली साबरी को वित्त मंत्री, जीएल पेइरिस को विदेश मंत्री, दिनेश गुनावर्दने को शिक्षा मंत्री, जॉन्सटन फर्नांडो को हाइवे मंत्री बनाया गया है।इससे पहले राष्ट्रपति ने अपने भाई बेसिल राजपक्षे को वित्त मंत्री के पद से हटा दिया। साथ ही विपक्ष को साझा सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा है। उन्होंने कहा- संसद में सभी राजनीतिक दल कैबिनेट पदों को स्वीकार करें और राष्ट्रीय संकट के समाधान की तलाश करने में मदद करें।