भोपाल की कबाड़ फैक्ट्री में आग
भोपाल के बिशनखेडी स्थित एक कबाड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री कैंपस में ही गोदाम भी है। बताया जा रहा है कि एक खेत की नरवाई में लगी आग थी। जिसने फैक्ट्री और गोदाम को भी चपेट में ले लिया। गांधी नगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से 10 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची है, जो आग पर काबू कर रही है।
यहां प्लास्टिक और लाइलोन का कई टन कबाड़ रखा था। इस कारण आग काबू नहीं आ रही है। दूसरी ओर तेज हवा भी चल रही है।
फैक्ट्री और गोदाम में बड़ी मात्रा में समान
यह फैक्ट्री केएन ट्रेडर्स के नाम से है। जिसके मालिक कामरान खान है। इसी फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई। बताया जाता है कि फैक्ट्री में कई टन कबाड़े का सामान रखा है। जिसमें प्लास्टिक आदि का सामान भी शामिल है। इस वजह से आग काबू में नहीं आ पा रही है।
खेत में नरवाई जलते पाया
आग लगने की सूचना मिलते ही भोपाल से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी। गांधीनगर फायर स्टेशन के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि सबसे पहले नरवाई की आग बुझाई गई। ताकि फैक्ट्री में लगी आग ज्यादा नहीं फैले। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम के फायर ऑफिसर भी मौके पर मौजूद हैं।