भोपाल के ऐशबाग इलाके में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण के बाद रेप करने का मामला सामने आया है। वारदात को पीड़िता के सोशल मीडिया फ्रेंड ने अंजाम दिया है। मुलाकात के बहाने किशोरी को बुलाया और करोंद के एक सूने मकान में उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ऐशबाग पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 14 साल की नाबालिग 8 वीं कक्षा की छात्रा है। करीब ढाई माह पूर्व इंस्टाग्राम पर छात्रा की दोस्ती अरबाज पठान से हुई थी। अरबाज मूलरूप से शुजालपुर का रहने वाला है और भोपाल में पढ़ाई कर रहा है।
डरा धमका कर किया रेप
26 अगस्त को आरोपी अरबाज ने छात्रा को मिलने बुलाया और छात्रा को बाइक पर करोंद स्थित अपने सूने घर ले गया और डरा-धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह छात्रा को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। डरी-सहमी छात्रा ने दो दिन बाद अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां छात्रा को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की।