भोपाल में 10, इंदौर में 9 तक स्कूलों की छुट्टी
मध्यप्रदेश 1 जनवरी से ठिठुर रहा है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से सर्दी के तेवर और तीखे होने वाले हैं। ज्यादा ठंड को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। भोपाल में 6 से 10 जनवरी, इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक कक्षाओं की छुट्टी रहेगी। इसके आदेश भी प्रशासन ने जारी कर दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बादल छंटने से ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, रीवा, सिंगरौली, जबलपुर और भोपाल समेत उसके आसपास शुक्रवार रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और उससे भी कम जा सकता है।
गुरुवार को कुछ राहत के बाद तीन दिन तक मौसम में खास बदलाव नहीं होगा। रात का तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे रहेगा। दिन में भी इसी तरह सर्दी बनी रहेगी। तीन दिन बाद एक बार फिर सिस्टम बनने से बादल छाने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद तापमान लुढ़क जाएगा।