आपका एम.पी

Bhopal Crime News: होटल मैनेजर को फर्जी स्क्रीन शाट दिखाकर लगाई 14 हजार की चपत

आनलाइन भुगतान का फर्जी स्क्रीन शाट भेजकर होटल में ठहरे एक युवक ने फर्जी फोन-पे ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी की। ठगी का अहसास होने पर मैनेजर ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस में की थी। पुलिस ने इस मामले में इंदौर एक इंवेट कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने यू-ट्यूब के माध्यम से फर्जी फोन-पे ऐप से धोखाधड़ी करने का तरीका सीखा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक मामले में शिकायत लालघाटी स्थित नमन पैलेस होटल के मैनेजर ईश कुमार ने साइबर क्राइम में की थी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2021 में एक व्यक्ति उनके होटल में दस दिनों तक रुका था। होटल छोड़ते समय उसने 14 हजार 570 रुपये का आनलाइन भुगतान किया और चला गया। मैनेजर को उसने भुगतान का स्क्रीन शाट दिखाया था। बाद में पता चला कि वह रुपये होटल के खाते में पहुंचे ही नहीं। पुलिस ने आरोपित कपिल लुल्ला उर्फ टोडी (34) निवासी विधाता अपार्टमेंट राजमहल कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया है।

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, मारपीट

उधर, गुनगा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ दिनदहाड़े घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर एक मनचले के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट करने का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गुरुवार दोपहर को वह घर में अकेली थी, तभी गांव का ही रहने वाला अजय सहरिया नाम का युवक उसके घर में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर अजय ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मदद के लिए शोर मचाने पर वह भाग निकला। शिकायत के बाद पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770