भोपाल लोकसभा सीट पर आज नाम वापसी, अभी 22 उम्मीदवार मैदान में डटे
भोपाल लोकसभा सीट पर भरे गए नॉमिनेशन की जांच के बाद आज नाम वापसी हो रही है। दोपहर 3 बजे तक कैंडिडेट नामांकन वापस ले सकेंगे। कांग्रेस की जयश्री हरिकरण ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने डमी के रूप में कांग्रेस से 3 नामांकन भरे थे, जो निरस्त हो गए। लेकिन, चौथा नामांकन निर्दलीय के रूप में भरा था।
दरअसल, खजुराहो सीट पर सपा कैंडिडेट का नामांकन निरस्त होने का मामला सामने आया था। इसलिए जयश्री ने कांग्रेस का डमी के रूप में नामांकन भरा था। चूंकि, कांग्रेस ने अधिकृत उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को बनाया है। इसलिए बी फॉर्म भी उन्हें ही दिया है। जिससे जयश्री के कांग्रेस के नाम से भरे गए 3 नामांकन शनिवार को निरस्त कर दिए गए।
चूंकि, चौथा नामांकन निर्दलीय के रूप में भरा था। इसलिए वह सही पाया गया था। ऐसे में अब जयश्री मे यह नामांकन वापस ले लिया।
भोपाल में अब तक 2 फार्म वापस
भोपाल में अब तक 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए हैं। इसमें कांग्रेस की जयश्री हरीकरण और वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। आज जयश्री ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया। दूसरे उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार ने जनता कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा था। उन्होंने ने भी नामांकन वापस ले लिया। अब 23 उम्मीदवार बचे हैं। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में जांच और नाम वापसी के बाद कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे।
भोपाल में एके जीलानी ने भी नामांकन भरा था, जो जांच में निरस्त हो गया। इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग में आवेदन देकर विचार करने का अनुरोध किया।
16 से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 2 बीयू लगेगी
पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार अधिक होने से 2 बीयू यानी बैलेट यूनिट लगी थी। इस बार भी यदि जांच और वापसी में 16 से अधिक नामांकन होते हैं तो भी दो बीयू लगाई जाएगी।