भोपाल: ASI ने पत्नी और साली की हत्या से फैली सनसनी
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मंडला में तैनात ASI योगेश मरावी ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह 10 बजे हुई, जिसके बाद आरोपी फरार है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी घर में जाते हुए दिखा। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।