बालाघाट में बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:2 लाख 40 हजार की चार बाइक जब्त; बिना नंबर की गाड़ी से घूम रहा था युवक
बालाघाट की लांजी पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। लांजी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सोलंकी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में बिना नंबर वाहनों की जांच के दौरान, एक युवक बिना नंबर की बाइक से पुलिस को देखकर भागने लगा।
जिसे देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास वाहन के दस्तावेज नहीं है और वह चोरी का वाहन चला रहा था। जिससे और पूछताछ में आरोपी युवक वीरेन्द्र ने चार बाइक चोरी की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए है।