आपका एम.पी

Bina Crime News: कंपनी में पार्टनरशिप पाने डायरेक्टर व इंजीनियर को कार से अगवा कर बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्‍त

कस्‍बे में स्‍थित रिफाइनरी में काम करने वाली अल्फा बीटा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर और मैकेनिकल इंजीनियर को ईशान साहू नामक शख्‍स ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। ईशान आदतन अपराधी है। वह कंपनी में हिस्सेदारी चाहता था। साइट इंचार्ज की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मुक्त कराकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे नई बस्ती की है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में काम करने वाली अल्फा बीटा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टकर स्त्रिग्धदेव पिता कमल कृष्ण बाध (41) सबरी सदन छेडा नगर चेंबूर मुंबई, अपने मैकेनिकल इंजीनियर विश्वजीत तिवारी और साइट इंचार्ज तापस कारक के साथ रिफानरी से वापस आ रहे थे। तभी नई बस्ती में थाली रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर वे जैसे ही कार से उतरे, आशीष उर्फ काड़ी आठिया एक अन्य व्यक्ति संजय अग्रवाल के साथ आया और कहने लगा कि हम गोलू उर्फ ईशान साहू के आदमी हैं। तुम्हें अभी गोलू के पास चलना है। वह डायरेक्टर स्त्रिग्धदेव और विश्वजीत को जबरदस्ती कार में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान साइट इंचार्ज डरकर मौके से भाग गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपित दोनों को मस्जिद वार्ड स्थित सफीख मार्केट में गोलू साहू को आफिस में ले गए। आरोपितों ने कंपनी में हिस्सेदारी के लिए डायरेक्टर को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। वह करीब एक घंटे तक दोनों को बंधक बनाए रहे। इसी दौरान कंपनी के साइट इंचार्ज तापस कारक ने थाना प्रभारी को अपहरण की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों बंधकों को मुक्त कराकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी का धारा 365, 342, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770