भोपाल में बीजेपी नेता ने महिला अफसर को गालियां दीं
भोपाल में बीजेपी नेता ने जल संसाधन विभाग की महिला एसडीओ को धमकाते हुए गालियां दीं। कहा, ‘यहां से निकल जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा।’
एसडीओ और उनकी टीम डैम से निकले नाले को बंद कराने पहुंची थी। बीजेपी नेता ने जेसीबी से चाबी निकाल ली, इसके बाद टीम को लौट जाने के लिए कहा। डरी-सहमीं एसडीओ जैसे-तैसे मौके से निकलीं और थाने पहुंचीं। इसके बाद केस दर्ज कराया।
बीजेपी नेता कामता पाटीदार के विरुद्ध पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला मंगलवार दोपहर पौने 4 बजे का है। कटारा थाना पुलिस ने शाम को केस दर्ज किया। एसडीओ और उनकी टीम को धमकाने और गाली-गलौज करते हुए बीजेपी नेता कामता प्रसाद पाटीदार का वीडियो भी सामने आया है। वे पिछली नगर निगम परिषद में वार्ड-85 से पार्षद थे। फिलहाल पार्टी का कोई पद नहीं है।
अफसर बोलीं- ऐसा नहीं कर सकते,भी धमकाया
कलियासोत डैम कार्य उप संभाग नंबर-1 की एसडीओ रव्यनीता एन. जैन ने पूर्व पार्षद कामता प्रसाद पाटीदार के विरुद्ध केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया, ‘कलियासोत डैम से रापड़िया की तरफ नहर है। इसमें अवैध तरीके से नाला है। इसे बंद करने गए थे, क्योंकि इसकी शिकायत कई किसानों ने सीएम हेल्पलाइन में की थी और यह लेवल-4 तक पहुंच गई थी। बारिश की वजह से इसे बंद नहीं कर सके थे।
मंगलवार को नहर की सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाया और अवैध नाले को बंद करा रहे थे, तभी कामता पाटीदार मौके पर आए। उन्होंने जेसीबी के सामने ही अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद जेसीबी की चाबी निकालकर ड्राइवर राकेश को भगा दिया। विभाग के कर्मचारी प्रकाश साहू और बृजवासी तिवारी से भी अभद्रता की। जब मैंने कामता पाटीदार से ऐसा करने से मना किया, तो मुझे भी गालियां देते हुए अभद्रता की।’
8 साल पुरानी शिकायत एसडीओ ने बताया, ‘नाले के संबंध में 2016 से शिकायत पेंडिंग है। कुछ समय पहले भी क्षेत्र के किसानों ने नाले को बंद करने की शिकायत की थी, क्योंकि नहर चलने के दौरान पानी उनके खेतों में जाकर फसलें बर्बाद कर देता है। इसी नाले को बंद कराना पाटीदार को नागवार गुजरा। नाले का पानी उनके खेत में जाता है।’ जैन ने कहा कि पाटीदार ने टीम को झूठे घूसखोरी के केस में फंसाने की भी धमकी दी।