Friday, August 8, 2025
25.3 C
Bhopal

मसाज करते समय न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ग्वालियर में मसाज करने के बहाने न्यूड वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवक से 1 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शनिवार की शाम को गोसपुरा ग्वालियर में घटी। युवक ने रविवार को परिजनों को बताया और फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों ने 90 हजार और 10 हजार रुपए दो बार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया है। जिस अकाउंट में पैसे भेजे गए हैं, वह किसी सतपाल सिंह का है। अब पुलिस सतपाल सिंह को तलाश कर रही है।

अब समझते हैं पूरा घटनाक्रम शहर के गोला का मंदिर पिंटो पार्क राम विहार निवासी एक 36 वर्षीय युवक ने ग्वालियर थाना पहुंचकर बताया है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उसकी आंख में इंफेक्शन हो गया था। वह शनिवार शाम को विकास नगर में एक हॉस्पिटल में चेकअप कराने गया था। चेकअप कराने के बाद वह हजीरा चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और यहां से कुछ मेडिसिन ली।

अब समझते हैं पूरा घटनाक्रम शहर के गोला का मंदिर पिंटो पार्क राम विहार निवासी एक 36 वर्षीय युवक ने ग्वालियर थाना पहुंचकर बताया है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उसकी आंख में इंफेक्शन हो गया था। वह शनिवार शाम को विकास नगर में एक हॉस्पिटल में चेकअप कराने गया था। चेकअप कराने के बाद वह हजीरा चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और यहां से कुछ मेडिसिन ली।

यहां उसे 25 साल का युवक मिला। उसने अपना नाम शिवा शिवहरे बताया और पूछा कि तुमको मसाज करानी है। शिवा बोला चिंता मत करो ऐसी मसाज करुंगा कि दिल खुश हो जाएगा। जिस पर युवक ने हां कर दिया। शिवा उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर उपनगर ग्वालियर स्थित गाेसपुरा में एक घर में ले गया।

न्यूड कर करने लगा मसाज, तभी आ धमके दो युवक गोसपुरा में अपने घर ले जाकर शिवा ने युवक के कपड़े उतारे और अपने भी कपड़े उतार दिए। इसके बाद मसाज करने लगा। यहां युवक को कुछ अजीब लगा तो उसने हिचकिचाहट दिखाई, जिस पर शिवा बोला चिंता मत करो, अभी आपको बहुत मजा आएगा। इसके बाद वह मसाज करने लगा। तभी कमरे में दो युवक आते हैं। शिवा उनके साथ मिल गया। दोनों युवक कमरे में जो कुछ चल रहा था, उसका वीडियो बना लेते हैं। उसे न्यूड वीडियो दिखाकर धमकाते हैं। कहते हैं उनको रुपए नहीं मिले तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे बदनाम कर देंगे। एक लाख रुपए ऑनलाइन हड़पे

ब्लैकमेल करने वाले युवकों ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसके फोन-पे अकाउंट से दो बार में 90 हजार एवं 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसे धमकाकर छोड़ दिया। घबराए हुए युवक ने डरते हुए अपने भाई को यह बात बताई। जिसके बाद रविवार को वह थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की।

किसी सतपाल के खाते में गए रुपए बदमाशों ने पीड़ित के फोन-पे से एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। उसके बारे में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। जिस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए थे वह किसी सतपाल सिंह पुत्र गंगासिंह जादौन के नाम पर रजिस्टर्ड है। अब पुलिस इस सतपाल की भी तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस का कहना है कि

मसाज के नाम पर एक युवक के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए ऐंठे गए हैं। मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hot this week

बिना हेलमेट के पेट्रोल भरा, भोपाल के 2 पंप सील

भोपाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर गुरुवार...

अस्पताल बिल्डिंग से कूदे, एक की मौत, एक घायल

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) की पुरानी बिल्डिंग से...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 2...

बालाघाट में बाघ शिकार मामले की एनटीसीए से शिकायत

प्रदेश के बालाघाट जिले में एक हफ्ते पहले बाघ...

Topics

बिना हेलमेट के पेट्रोल भरा, भोपाल के 2 पंप सील

भोपाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर गुरुवार...

अस्पताल बिल्डिंग से कूदे, एक की मौत, एक घायल

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) की पुरानी बिल्डिंग से...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 2...

बालाघाट में बाघ शिकार मामले की एनटीसीए से शिकायत

प्रदेश के बालाघाट जिले में एक हफ्ते पहले बाघ...

भोपाल में महिला पर गर्म तेल डाला, मौत

भोपाल में तीन युवकों ने एक महिला पर गर्म...

युवक ने गुप्ती दिखाकर युवती को डराया:गालीगलौज-मारपीट की

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय...

धोखे से बेच दी पत्नी की प्रॉपर्टी

इंदौर में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img