टॉप-न्यूज़

भोपाल में पीतल को सोना बताकर ठगी

नकली को असली सोना बताकर ठगी का मामला सामने आया है। ऐशबाग इलाके के एक दुकान संचालक के साथ यह जालसाजी की गई है। उन्होंने व्यापारी को करीब एक लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने बताया कि

पुष्पा नगर में रहने वाले नीलेश पंजाबी गैस रिफलिंग की दुकान चलाते हैं। गत 3 नवंबर को नीलेश की दुकान पर दो युवक आए थे। उन्होंने खुद को मजदूर बताया तथा कहा कि उनके पास सोने के गुरियो की माला है, यह माला उन्हें झांसी में मिली थी। वे इस माला को बेचना चाहते हैं क्योंकि उन्हें नगद पैसों की जरुरत है। नीलेश ने माला की कीमत पूछी तो उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 7 लाख है।

कार गिरवी रख आरोपियों को रकम दी

नीलेश ने कहा कि इतने पैसे तो उनके पास नहीं है, अगर बेचना चाहते हो तो एक लाख रुपए में दे दो। थोड़ी देर तक ना-नुकर करने के बाद युवक गुरियों की माला एक लाख रुपए में बेचने को तैयार हो गए। युवकों ने माला से दो गुरिये निकालकर चैक कराने को दे दिए। यह गुरिये असली सोने के ही थे। सौदा तय हो जाने के बाद नीलेश ने पैसों का इंतजाम करना शुरू कर दिया। 60 हजार रुपए उसके पास थे और बाकी 40 हजार रुपए के लिए उसने अपनी कार को गिरवी रख दिया। इस तरह से एक लाख रुपए की व्यवस्था कर युवकों को दे दिए।

पीतल पर चढ़ाया था सोने का पानी

पैसे लेकर युवक चंपत हो गए। घर जाकर नीलेश ने अपनी पत्नी को सोने के गुरियों की माला दिखाई तो पत्नी सोने को चैक कराने के लिए जहांगीराबाद के एक ज्वैलर्स के पास पहुंच गई। पता चला कि माला में असली सोना नहीं है बल्कि पीतल पर सोने का पानी चढ़ाया गया है। ठगी का पता चलते ही नीलेश ने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770