आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना छोला मंदिर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश

पेंशन एवं रिटायर्मेंट के पैसों के चक्कर मे दूसरी पत्नी एवं पुत्र ने मृतक की गला दबाकर की थी हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छोला मंदिर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करने में बड़ी सफल प्राप्त की है। सूत्रों के मताबिक दिनांक 09.08.24 को सूचक सीएमओ डां. नवनीत पीपुल्स अस्पताल भानपुर भोपाल ने जरिये फोन थाना हाजा को सूचना दिया कि पेसेन्ट जागेश्वर प्रसाद पिता ग्याप्रसाद उम्र 63 साल निवासी म.नं. 194 शिवनगर फेस 03 थाना छोलामंदिर भोपाल को उसका दामाद भरत चौधरी सुबह 10/22 बजे ईलाज के लिये लेकर आया, भरत चौधरी ने डां. को बताया कि सुबह से ही शरीर मे कोई हलचल नही है, डां. व्दारा चैक किया गया जो मृत होना पाया गया, सूचना पर थाना छोलामंदिर मे मर्ग क्रमांक 58/24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच मे लिया गया।

पुलिस की जांच में(गला घोंटकर हत्या करना) पाया गया, पीएम रिपोर्ट मे मृतक की हत्या की जाना पुष्टि होने पर एवं संपूर्ण मर्ग जांच मे पाया गया कि आरोपी मृतक की वर्तमान पत्नि प्रेमलता कोरी पति जागेश्वर प्रसाद साकेत उम्र 45 साल निवासी शिवनगर फेस 03 छोलामंदिर भोपाल, तथा आरोपी जय वालवंश पिता रंजीत वालवंश निवासी भुसावल महाराष्ट्र ने जागेश्वर प्रसाद की घटना दिनांक 09.08.24 के सुबह करीब 06/00 बजे अपने घर मे सोते समय तकिये से मुंह दबाकर हत्या की गई है तथा साक्ष्य को छुपाया गया है बाद थाना हाजा पर असल अपराध क्रमांक 514/24 धारा 103(1),238,61,3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

टीम मे लगे अधिकारी एंव कर्मचारियो व्दारा प्रकरण के आरोपी जय वालवंश पिता रंजीत वालवंश उम्र 24 साल निवासी हाल शिवनगर फेस 03 छोलामंदिर भोपाल स्थाई भुसावल महाराष्ट्र , तथा आरोपिया वर्तमान पत्नि प्रेमलता कोरी पति जागेश्वर प्रसाद साकेत उम्र 45 साल निवासी शिवनगर फेस 03 छोलामंदिर भोपाल को हिरासत मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिन्होने स्वीकार किया कि घटना दिनांक 09.08.24 के सुबह 06/00 बजे जब पति जागेश्वर सो रहा था तब मुंह को तकिये से दबाकर हत्या की गई तथा किसी को शक ना हो इसलिये अपने दामाद भरत चौधरी को बुलवाकर मृतक को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये थे जहां पर डां. व्दारा मृत होना बताया गया था।

हत्या करने के पीछे आरोपीगणो के उद्देश्य के संबंध मे पूछताछ पर बताया गया कि प्रेमलता वर्ष 1999 से हबीबगंज रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे विभाग मे अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी करती है, अपने पूर्व पति रंजीत व्दारा वर्ष 2010 मे तलाक दे दिया गया था, जागेश्वर प्रसाद की पहली पत्नि का देहांत होने के बाद जागेश्वर व्दारा वर्ष 2018 मे प्रेमलता से शादी कर ली थी, वर्ष 2021 मे जागेश्वर कोच फेक्ट्री से सेवानिर्वृत्त हुआ था जिसका पीएफ राशि 40 लाख रूपये प्राप्त हुई थी जिसमे से 10 लाख रूपये मे प्रेमलता व्दारा स्वंय के नाम पर शिवनगर मे मकान बनवा लिया था तथा शेष राशि एवं पेंशन के पैसो को लेकर मृतक की पूर्व पत्नि किरण की पुत्रियो एवं पुत्र को ना देना पडे तथा सारा पैसा एंव पेंशन स्वंय को मिले जिस कारण आरोपिया एवं आरोपिया के पुत्र व्दारा जागेश्वर की हत्या करने की साजिश रचकर दिनांक 09.08.24 को हत्या को अंजाम दिया गया।  

उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफास करने एंव आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी थाना छोलामंदिर श्री सुरेशचन्द नागर, उनि महेश सरेयाम, उनि शिवकुमार व्दिवेदी, प्रआर सुजीत पटेल, प्रआर निशांत मोहन, प्रआर गिरवर दांगी, आर अनिल रावत, आर. भरत शर्मा, आर मुकेश,आर अर्जुन, मआर पूजा पटेल, मआर राधा लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770