मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता अब संदेह के घेरे में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के तथ्यों के साथ आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पटवारी ने बताया कि 13 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 2023 के विधानसभा चुनाव में हुई कथित “चुनाव चोरी” का खुलासा करेगी।
पटवारी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- ‘देशवासियों, कांग्रेस परिवार के साथियों, लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की खुली दुर्भावना रखने वालों की साजिशों को बेनकाब करना अब जरूरी हो गया है। बुधवार, 13 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधानसभा चुनाव 2023 में हुई चुनाव चोरी का खुलासा करेगी।’

इससे पहले रविवार को कांग्रेस कार्यालय में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने राहुल गांधी की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण दिखाया, जिसमें उन्होंने वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने कहा कि जब वह मध्य प्रदेश में यात्रा पर थे, तब लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखा गया था, लेकिन चुनाव परिणाम इसके उलट आए, जिससे साफ होता है कि वोट चोरी हुई है।
अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता कमलनाथ, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार भी खुलकर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।