आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने दो आरोपियो से जप्त 23 किलो गाँजा कीमती 2 लाख रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

उड़ीसा जगदलपुर से भोपाल की जाती थी गाँजे की तस्करी ।● भोपाल क्राइम ब्रांच का नशे के सौदागरो के खिलाफ अभियान जारी ।● क्राइम ब्रांच भोपाल की दविश में दो आरोपियों से जप्त 23 किलो गाँजा कीमती 2 लाख रुपये ।● अल्टो कार से किया गया गाँजे का परिवहन कार गैस की टंकी का कंटेनर के रुप में उपयोग ।● गैस की टंकी का कनेक्शन कट, पुलिस को चकमा देने दिखावटी गैस की टंकी में रखा था गांजा । भोपाल : दिनांक 21.06.2022 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करों की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था, जिसके तारतम्य में दिनांक 20/06/22 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सागर पब्लिक स्कूल के पास रोड किनारे भोपाल के पास सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 41 सीए 8857 में दो लड़के बैठे हुए हैं जो अपनी कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए हैं । सूचना की तस्दीक में स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर संदेहियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी एवं हिकमत-अमली से पकड़ कर विवेचना के दौराने मौके पर मिले वाहन चालक नरेन्द्र सिसोदिया पिता भगवान दास उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बोरानी पोस्ट सुमरेल कन्नौद के पास देवास के एवं मानसिंह मेवाड़ा पिता राधाकिशन मेवाड़ा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम झाड़ला पोस्ट आफिस भीलखेड़ी थाना सुजालपुर मंडी जिला शाजापुर को पकड़ा गया । कार चालक नरेन्द्र सिसोदिया के बताने पर उसकी कार की गैस टंकी को कंटेनर के रुप में उपयोग किया जाकर उसमें कम्प्रेस्ड तरीके से गाँजे को भरा पाया एवं टंकी को बिना कनेक्शन के दिखावटी रुप से फिट किया गया, जिसमें 21.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा मिला एवं मानसिंह मेवाड़ा के पास से 2 किलो ग्राम गाँजा अपनी कार की सीट के नीचे रखा पाया गया। दोनों आरोपीगण से कुल 23.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 2,00,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार कीमती 4,00,000/- रुपये को वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपीगण को मौके पर गिरफ्तार किया गया । थाने पर असल अपराध क्रमांक 104/22 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपीगण ने पूछताछ दौरान गाँजे को उड़ीसा जगदलपुर से भोपाल गाँजे का परिवहन अल्टो कार के माध्यम से करना बताया पुलिस चैकिंग एवं कार की तलाशी के बचाव के लिए गाँजे को कार की बिना कनेक्शन की दिखावटी गैस की टंकी में रखना बताया । जिनसे क्रमवार पूछताछ जारी है । *गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-* *क्र नाम आरोपी पता, शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय-*1.नरेन्द्र सिसोदिया पिता भगवान दास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बोरानी पोस्ट सुमरेल कन्नौद के पास देवास। 9 वीं, प्रायवेट ड्रायवरी ।2. मानसिंह मेवाड़ा पिता राधाकिशन मेवाड़ा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम झाड़ला पोस्ट आफिस भीलखेड़ी थाना सुजालपुर मंडी जिला शाजापुर, 8 वीं, खेती किसानी। *सराहनीय भूमिका-* निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उनि सुबोध गौतम, उनि वीरेन्द्र कुमार अहिरवाल, उनि घनश्याम दांगी, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, प्र.आर.अर्जुन वर्मा, प्रआर दिलीप बाक्सर, प्र.आर योगेन्द्र पंथी, आरक्षक विवेक नामदेव, आरक्षक आशीष हिंडोलिया, आरक्षक नीलेश वर्मा, आर. जितेन्द्र चंदेल, म.आर पूजा अग्रवाल थाना क्राइम ब्रांच की सराहनीय भूमिका रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770