कीचन में गंदगी, लाइसेंस निरस्त, छोले-भटूरे की दुकान पर गंदगी मिली
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित छोले-भटूरे विक्रेता टेस्ट ऑफ पंजाब के कीचन में गंदगी मिलने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। अभिहित अधिकारी देवेंद्रकुमार वर्मा ने यह कार्रवाई की।
बता दें कि 25 जुलाई को खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने दुकान का निरीक्षण किया था। इस दौरान कीचन में गंदगी मिली थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश पटेल ने दुकान संचालक को सुधार करने को कहा था। शनिवार को टीम ने फिर से निरीक्षण किया तो नजारा देखकर दंग रह गई। कीचन में टूटे फर्श के कारण कीचड़, समान में गंदगी पाई गई। इसके चलते लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।ज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है।