टॉप-न्यूज़

खुलासा:शादी में अड़चन बनने और मुखबिरी के शक में हुई संदीप की हत्या

छोला मंदिर इलाके में रहने वाले संदीप प्रजापति की हत्या कर शव रातापानी के जंगल में फेंकने के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। इस हत्याकांड को मुख्य आरोपी अवकेश ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्कर्ष के रूप में हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्य आरोपी सहित दो लोग अब भी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए उत्कर्ष ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया- संदीप और अवकेश की दोस्ती में पहली बार दरार ममेरी बहन को लेकर आई।

संदीप की ममेरी बहन से अवकेश शादी करना चाहता था। इसमें संदीप अड़चन बन रहा था। दूसरा, अवकेश को शक था संदीप इंदौर पुलिस के संपर्क में रहकर उसकी मुखबिरी कर रहा है। इंदौर में अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद अवकेश भोपाल आया था। यहां उसकी संदीप से दोस्ती हुई। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया, अवकेश और उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है। लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

बंगाल में मिली अवकेश की आखिरी लोकेशन, 3-4 अईडी पुलिस को अवकेश की आखिरी लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली है। बंगाल में वह कहां है, यह अब तक पता नहीं चल सका है। बताया यह भी जा रहा है पुलिस को उसके नाम से तीन से चार आईडी मिली हैं। इनमें नाम अवकेश का है, लेकिन पिता के नाम अलग-अलग हैं। एक आधार पर इंदौर का पता है जबकि दूसरे आधार पर बिहार का पता है। अवकेश का तीन से चार राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड सामने आ रहा है। पुलिस ने सभी जगह से उसका रिकॉर्ड मांगा है।

शॉर्ट कट से पैसा कमाने का लालच देकर बुलाया

आरोपी उत्कर्ष ने खुलासा किया अवकेश ने उसे शॉर्ट कट से ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर बुलाया था। उस समय हत्या की योजना के बारे में कुछ नहीं बताया था। उत्कर्ष और एक अन्य आरोपी को छोला मंदिर इलाके में रुकवाया और हत्या वाले दिन संदीप को बुलाकर सभी ने शराब पार्टी की। बेलावाड़ी के जंगल में संदीप की हत्या कर शव रातापानी के जंगल में फेंका गया। आरोपी ने खुलासा किया- अवकेश ने इसका वीडियो भी बनाया था। इस

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770