ग्वालियर में एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। शोषण और दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने पुलिस थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के आवेदन में लिखा है कि परिचित युवक समीर उर्फ काले खान शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और शादी करने से इनकार कर दिया।
पुलिस महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार रात हिरासत में ले लिया। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार सुबह उसे कोर्ट में पेश करेंगे।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस से 23 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसका तलाक हो चुका है। साल 2023 के अगस्त महीने में उसकी दोस्ती समीर उर्फ काले खान, निवासी मेवाती मोहल्ला से हो गई थी। दोस्ती के बाद समीर ने उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ गलत काम किया। पिछले 2 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। कई बार उसने समीर से शादी करने को कहा, तो वह उसे जल्दी शादी करने की बात कहकर टालता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया।