टॉप-न्यूज़

जेपी अस्पताल में दोबारा शुरू हुई ईको और TMT जांच

ट्रेड मिल टेस्ट (टीएमटी) या कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट, हार्ट की स्थिति का आकलन करने के लिए किया जाने वाला एक आम टेस्ट है। इसके अलावा हार्ट से संबंधित समस्याओं की पहचान के लिए ईको की जांच भी अब जेपी अस्पताल में होगी। बीते माह यह सुविधा जेपी अस्पताल में शुरू की गई। अब तक सभी मरीजों को यह मुफ्त दी जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अस्पताल प्रबंधन की माने तो इसके दाम तय नहीं हुए थे, मंगलवार को प्रबंधन द्वारा दोनों जांच के रेट तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत अब एक जांच के लिए पांच सौ रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं दोनों जांच के लिए एक हजार रुपए लगेंगे। राहत की बात यह है कि बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारकों के लिए यह जांच मुफ्त रहेंगी। बताया जा रहा है कि इससे पहले करीब 8 साल पहले तक यह जांच जेपी अस्पताल में होती थीं।

चार अस्पतालों में यह सुविधा

जेपी अस्पताल राजधानी का चौथा सरकारी अस्पताल है, जहां ईको टीएमटी जांच की जा रही है। इसके अलावा यह सुविधा हमीदिया अस्पताल, एम्स भोपाल और बीएमएचआरसी में उपलब्ध है। इन अस्पतालों में भी बीपीएल कार्ड धारकों को यह सुविधा मुफ्त दी जाती है। अन्य मरीजों के लिए सभी अस्पतालों के रेट अलग-अलग हैं। बीएमएचआरसी में ईको के लिए 1200 और टीएमटी के लिए 440 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। वहीं हमीदिया अस्पताल में ईको 500 और टीएमटी सिर्फ 300 रुपए में की जा रही है।

बता दें कि टीएमटी मशीन में एक तरह की मूविंग बेल्ट लगी है। जिस पर चलते समय सांस फूलने, हार्ट ब्लॉकेज जैसी बीमारी का ईको के जरिए पता लगाया जाता है। यह कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट मशीन है। इससे हार्ट की नसों में रुकावट और दिल को सही तरह से खून मिलने का पता लग जाता है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770