23 साल के बेरोजगार युवक ने फांसी लगाई; जॉब नहीं मिलने से परेशान था
भोपाल में 23 साल के एक बेरोजगार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रात करीब तीन बजे बड़ी बहन ने छोटे भाई को फंदे पर लटका देखा था। वह बीए करने के बाद जॉब की तलाश में था। सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इधर एक मामले में 17 साल की नाबालिग छात्रा ने पिता की डांट से नाराज होकर फांसी लगा ली।युवक जॉब नहीं मिलने था परेशानऐशबाग पुलिस के अनुसार मूलत: सिलवानी का रहने वाला 23 साल का नीरज अपनी बहन के साथ ओल्ड सुभाष नगर में किराए से रहता था। वह करीब 15 दिन पहले ही सिलवानी से भोपाल आया था। उसकी बड़ी बहन प्रीति प्राइवेट जॉब करती है, जबकि वह जॉब की तलाश कर रहा था। प्रीति ने पुलिस को बताया कि नीरज ने बीए कर चुका था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहा था।शनिवार रात उन्होंने साथ में खाना खाया। वह बाहर वाले कमरे में सो गई, जबकि नीरज अंदर वाले कमरे में सोने चला गया। देर रात करीब 3 बजे नींद खुलने पर उसे नीरज फंदे पर लटका देखा था। उसकी चीख सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर सिलवानी के लिए रवाना हो गए। फिलहाल परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं।