बेखौफ बदमाश: शहर में पांच जगह हुई चोरी की वारदात
लसूड़िया क्षेत्र में स्थित प्लेटिनम पैराडाइज टॉवर में बदमाशों ने दो जगह चोरी की। उन्होंने एक घर व एक ऑफिस को निशाना बनाया। घर मालिक परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे। लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है। नकदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके हैं।
वहीं बदमाश ने एक ऑफिस में घुसकर मोबाइल और नकदी चुरा ली। पुलिस को फुटेज सौंपे हैं। देखा जाए तो बायपास पर बनी टाउनशिप में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लसूड़िया के अलावा कनाड़िया और तेजाजी नगर क्षेत्र में भी लगातार चोरियां हो रही हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रमोद सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि वह एलआईजी स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर है। 22 अक्टूबर को पारिवारिक कार्यक्रम में जबलपुर गए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर चोरी का पता चला। चोर सोने-चांदी के आभूषण, घड़ी और 7 हजार रुपए चुराकर ले गए। इसी कॉलोनी में लोकेश पारिक के ऑफिस का ताला तोड़कर बदमाश एक मोबाइल और 23 हजार रुपए नकद चुराकर ले गए। आभूषणों की कीमत अभी पता नहीं चली है।
एरोड्रम, विजय नगर व सिलिकॉन सिटी में चोरी
एरोड्रम स्थित कालानी नगर निवासी विजय तिवारी परिवार सहित 20 अक्टूबर को बाहर गए थे। लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। घर में चेक किया तो 48 हजार रुपए सहित 3 लाख से अधिक के जेवर कोई चुरा ले गया था। इसी तरह विजय नगर में रहने वाली अंजलि सिसोदिया ने बताया कि कोई बदमाश उनके घर से सोने का रानी हार, चार अंगूठियां, दो चेन और 24 हजार की नकदी चुरा ले गया। इसी तरह एक चोरी सिलिकॉन सिटी में देवेंद्र चौधरी के यहां हुई। चोर वहां से भी दो लाख से अधिक के जेवर और नकदी ले गए।
कैमरे में रैकी करते दिखे बदमाश- फरियादी ने जो फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, उसमें तीन बदमाश घरों में झांकते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मास्क लगा रखा है और हाथों में पत्थर हैं। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
पीछे की दीवार कूदकर ब्लॉक में पहुंचे- चोर प्लेटिनम पैराडाइज टॉवर के पीछे वाले रास्ते की दीवार कूदकर घुसे थे। फिर मंदिर के पास वाले रास्ते से ब्लॉक में दाखिल हुए। बदमाश लगातार रैकी कर रहे थे, इसके चलते उन्हें घर खाली की होने की सूचना थी।