भंवरकुआ पुलिस के अनुसार, छात्रा ने 5 अगस्त को आवेदन देकर अनिकेत राठौर निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चितावद के खिलाफ रेप की शिकायत की। पीड़िता मूल रूप से सागर की रहने वाली है और वर्तमान में त्रिवेणी नगर, तीन ईमली में रहती है। उसने बताया कि आरोपी अनिकेत उसकी बहन का दोस्त था, जिससे उनकी दोस्ती हो गई थी।
छात्रा के अनुसार, अनिकेत ने उसे अपने पसंद करने और शादी की बात की। 25 अप्रैल 2024 को उसने पीड़िता को मूसाखेड़ी के एक होटल में ले जाकर शादी के लिए कहा, लेकिन जब पीड़िता ने शादी की पुष्टि मांगी तो आरोपी टालने लगा।
15 जनवरी 2025 को अनिकेत ने बताया कि उसके परिवार ने सगाई कर दी है और अब वह शादी नहीं कर पाएगा। कई बार समझाने के बावजूद आरोपी ने किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया और इसके बाद धमकियां देना शुरू कर दी। परेशान होकर छात्रा ने परिवार को पूरी बात बताई।
पुलिस के मुताबिक, घटना आजाद नगर क्षेत्र में हुई थी जबकि पीड़िता भंवरकुआ इलाके में रहती थी। इसलिए जांच संबंधित थाने को स्थानांतरित कर दी गई है।