रो पड़े गोशाला संचालक, बोले-मुझ पर, गोमाता पर हमला हुआ
इंदौर में दत्त नगर की गंगा गोशाला के संचालक जीवाराम गुरुवार को मीडिया के सामने आए। वे अपनी बात रखते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘मुझ पर और गो माता पर हमला हुआ। अब इंदौर शहर में नहीं रहना, बहुत दुख दिया है।’ नगर निगम की टीम ने बुधवार को गोशाला से अतिक्रमण हटाया था। इस पर जीवाराम का कहना है, ‘गोसेवा कर बड़ा गुनाह कर दिया, क्या गोसेवा करना गलत है?’आज शाम मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ’20 साल से गोशाला चला रहे हैं। बुधवार सुबह अचानक हमारे यहां कार्रवाई की। मैडम अधिकारी से भी कहा कि आप भी मां हैं, यहां भी मां (गोमाता) है। हम मां की सेवा कर रहे हैं,लेकिन गोशाला पर कार्रवाई कर दी। नगर निगम वाले हमारे यहां से 45 गोवंश ले गए। बाद में 34 गोवंश मिल गए।’