गुजरात चुनाव फर्स्ट फेज, 3 बजे तक 48.48% मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर के 3 बजे तक 48.48% वोटिंग हुई है। सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत तापी में सबसे ज्यादा 64.27% और सबसे कम 46.03% जामनगर में दर्ज किया गया है। धीमे मतदान सें उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ गई है। सभी दलों के कार्यकर्ता वोटर्स को पूल बूथ तक लाने में जुटे हुए हैं।
सौराष्ट्र में सिर्फ मोरबी में ही 53.75% वोट पड़े
पिछले चुनाव की तुलना में इस बार सौराष्ट्र-कच्छ में मतदान कम हुआ है। यहां के 12 जिलों में सिर्फ मोरबी में ही 53.75% वोट पड़े हैं। बाकी के अन्य जिलों में अब तक 50% से भी कम वोटिंग हुई है। हालांकि, दक्षिण गुजरात में 50 फीसदी मतदान हो चुका है।
जामनगर-नॉर्थ से बीजेपी कैंडिडेट रीवाबा ने राजकोट में डाला वोट
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर-नॉर्थ से बीजेपी कैंडिडेट हैं। लेकिन, वोटर आईडी में उनका नाम राजकोट में आता है। इसलिए उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ राजकोट में मतदान किया।