आपका एम.पी

Gwalior musical fountain News: खुले ‘ताल” के ताले, जनता ने कहा- धन्यवाद नईदुनिया

 तालों में बंद 5.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) के ताले अधिकारिक रूप से मंगलवार को जनता के लिए खोल दिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में 74.95 करोड़ रुपये के तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया। इसमें 65.49 करोड़ रुपये की लागत से तैयार संयुक्त राजस्व भवन और 3.71 करोड़ रुपये से तैयार कराए गए जिला पंचायत का नवीन भवन भी शामिल है। नईदुनिया द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित कर अभियान चलाया जा रहा था कि ताल और म्यूजिकल फाउंटेन तैयार होने के बावजूद सिर्फ माननीयों से लोकार्पण कराने के इंतजार में इसे जनता के लिए नहीं खोला जा रहा था। इस कड़ी में चार समाचार प्रकाशित होने पर अफसरों ने आनन-फानन में कटोराताल का लोकार्पण कराया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नईदुनिया ने गत शुक्रवार के अंक में ‘थिरक रहा फव्वारा, जनता दूर से देख रही नजारा” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद शनिवार के अंक में ‘अफसरों के बहाने बेकार, सौगात देने को माननीय भी तैयार” शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि शहर के जनप्रतिनिधि भी चाहते हैं कि इस ताल को जनता के लिए खोल दिया जाए। रविवार के अंक में ‘गेट खोलने माननीय तैयार, अफसर मांग रहे दो दिन और” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। सोमवार के अंक में ‘जनता चाहती है खुले कटोराताल का मुख्यद्वार, फीता कटवाने के लिए अधिकारियों को माननीयों का इंतजार” शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया गया था कि सिर्फ लोकार्पण के चलते इसे जनता के लिए नहीं खोला जा रहा है। इसी बीच नईदुनिया की मुहिम को जनता का भी साथ मिला और रविवार को जनता ने ही ताल का मुख्य द्वार खोल दिया था। सोमवार को जिला प्रशासन ने इस फाउंटेन के लोकार्पण का कार्यक्रम जारी कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली इस ताल का लोकार्पण किया। शाम को कटोराताल पर म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद लेने पहुंचे शहरवासियों ने नईदुनिया को इस मुहिम के लिए धन्यवाद भी दिया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770