इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के शक में एक जिम ट्रेनर को पहले सरेराह पीटा। फिर उसे पीटते हुए थाने ले गए। घटना सोमवार रात भंवरकुआं इलाके की है। पुलिस ने मंगलवार को उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बजरंग दल के जिला संयोजक विजय कलखोर ने बताया कि शादाब मंसूरी पेशे से जिम ट्रेनर है। उसने एक युवती से वहां आने-जाने के दौरान पहचान बढ़ा ली थी। रात में वह युवती को कार में लेकर घूम रहा था। पलसीकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। यहां उसकी जमकर पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि शादाब के साथ घूम रही युवती ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बजरंगी उसकी पिटाई करते रहे।
दो तस्वीरें देखिए


युवती ने एफआईआर से इनकार कर दिया
पिटाई के दौरान मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे। पहले शादाब को भंवरकुआं थाने ले जाया गया। यहां पता चला कि घटना स्थल जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। इसके बाद उन्हें जूनी इंदौर थाने भेजा गया। यहां युवती ने एफआईआर कराने से इनकार कर दिया। मंगलवार को शादाब मंसूरी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि शादाब शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद भी वह जिम में आने-जाने वाली युवतियों पर बुरी नजर रखकर उनसे दोस्ती करता और उन्हें धोखा देता है।
वर्ग विशेष के लोग लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने कहा- यदि ऐसे जिम पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो संगठन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। जिम में इस तरह का व्यवहार और दोस्ती कर वर्ग विशेष के लोग लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं।




