भोपाल में हिंदू उत्सव समिति के चुनाव:2 बजे तक 24% वोटिंग; वोट डालने लगी लंबी कतार
राजधानी भोपाल में रविवार को हिंदू उत्सव समिति के चुनाव हो रहे हैं। राम मंदिर गुरुबक्श की तलैया में सुबह 9 बजे से वोटिंग भी शुरू हो गई है। दोपहर 2 बजे तक करीब 24 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, जबकि गेट के पास सैकड़ों लोग कतार में लगे हैं, जो अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेंगी। कुल 8880 सदस्य वोट डालेंगे। वहीं, शाम को काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद के पांच दावेदार मैदान में हैं।
दोपहर 2 बजे तक 2100 से ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं। दोपहर 1 बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ बढ़ गई है। स्थिति यह है कि मुख्य गेट के बाहर बड़ी संख्या में मतदाता खड़े हैं और अंदर जाने के लिए आपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की मदद ली जा रही है। पुलिसकर्मी भी व्यवस्था देख रहे हैं।