टॉप-न्यूज़

इंदौर में दूल्हे ने डीजे संचालक को मारी तलवार

इंदौर के बाणगंगा में मंगलवार को बारात में डीजे आगे नहीं ले जाने से नाराज एक दूल्हे ने डीजे वाले पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान डीजे संचालक के दो साथियों की भी दोस्तों ने पिटाई कर दी। इस मामले में थाने आकर डीजे वाले पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस यहां शादी समारोह में भी पहुंची। दूल्हे के परिवार के लोगों ने शादी के बाद दूल्हे को खुद थाने में पेश कराने की बात कही। पुलिस अब आज आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाणगंगा पुलिस ने अभिषेक पुत्र राजेन्द्र मौर्य की शिकायत पर राहुल पुत्र सीताराम और उसके साथियों पर हमला कर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक अभिषेक एसके डीजे के नाम से गाड़ी चलाता है। राहुल की मंगलवार को देवउठनी ग्यारस पर शादी थी। उसने कुशवाह नगर से नंदबाग तक के लिए डीजे किया था। दोपहर में करीब 3 बजे बारात पंडित जी की अटाले वाली गली नंबर 12 में पहुंची। यहां नर्मदा लाइन के लिए गड्‌ढा खुदा होने से डीजे संचालक ने दूल्हे के भाई को गाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया।

इस दौरान अभिषेक और दूल्हे के भाई की कहासुनी हो गई। तब राहुल गुस्से में घोड़ी से उतर कर आया और अभिषेक के सिर पर तलवार मार दी। अभिषेक के साथ गाड़ी पर मौजूद दो साथियों की भी राहुल के साथियों ने लात-घूंसे से पिटाई कर दी।

पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों ने विरोध किया

हमले की सूचना के बाद बाणगंगा थाने के बीट के जवान और डायल-100 मौके पर पहुंची। दूल्हे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने परिवार से कहा तो शादी में आए लोगों ने पुलिस से बहस की। उन्होंने शादी के बाद दूल्हे को थाने में पेश करने की बात कही। इधर अभिषेक का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने हमले और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को आरोपी दूल्हे की गिरफ्तारी ली जाएगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770