Wednesday, September 17, 2025
24.6 C
Bhopal

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने रद्द की 476 ट्रेनें, यात्रा पर जाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आज 25 जनवरी को 476 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि जो ट्रेनें आज से चलने वाली थीं, उन्हें रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभी तक भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने की वजह स्पष्ट नहीं की है। 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप जिस ट्रेन से यात्रा करने वाले थे वह ट्रेन कैंसिल तो नहीं हुई है तो इसकी जानकारी आप NTES की वेबसाइट से ले सकते हैं।

इन राज्यों में ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द

मंगलवार को जो ट्रेनें रद्द की गई, उनमें से ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब में चलने वाली ट्रेनें हैं। ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले यह जरूर जान लें कि आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हुई है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची पूरी लिस्ट

किसान स्पेशल 00971, भागलपुर-जमालपुर स्पेशल 03459, लखनऊ-शाहजहांपुर एक्सप्रेस 04319, काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल 05331, गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 05450, मालदा कोर्ट-कटिहार पैसेंजर 05717, कोट्टायम-कोल्लम एक्सप्रेस 06431 और उम्दानगर-सिकंदराबाद पैसेंजर 07056 है। रद्द कर दिया गया।

आज भी रद्द रहेगी ये ट्रेनें

कुंभ एक्सप्रेस 12370, श्रमजीवी एक्सप्रेस 12392, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12394, महाबोधि एक्सप्रेस 12398, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12505, वैशाली एक्सप्रेस 12553, हमसफर सुपरफास्ट 12595, झारखंड एक्सप्रेस 12873, बांका एक्सप्रेस 13242, जनसेवा एक्सप्रेस 13419, लिच्छवी एक्सप्रेस 14005, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 14235, दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस 14521, शहीद एक्सप्रेस 14674 और कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस 15039 को आज के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सिकंदराबाद-मनोहराबाद डेमू 07795, विजयवाड़ा-नरसापुर स्पेशल 07861, तेनाली-रेपल्ले ट्रेन 07876, संबलपुर-पुरी स्पेशल 08303, केविडिया-प्रतापनगर स्पेशल 09110, रत्नागिरी-मडगांव स्पेशल 10101, बरौनी-ग्वालियर मेल 11124, कानपुर सेंट्रल-न्यू दिल्ली ट्रेन 12033, शताब्दी ट्रेन 12034, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053, लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी 12179, तेजस राज एक्सप्रेस 12310 आज रद्द हैं।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img