इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से ड्रग तस्कर को पकड़ा
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरिया मूल के व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी विदेशों से एमडी ड्रग मंगवा कर देशभर में सप्लाई करता था। टीम उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर गुरुवार रात इंदौर लेकर आई है।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से एंथनी नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। यहीं से आरोपी का इनपुट मिला था। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें दिल्ली भेजी गई थी। गिरफ्तारी के दौरान काफी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद हुई है।