भोपाल के कमिश्नर ऑफिस में शुक्रवार को संभाग के कलेक्टर्स, जिला पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधियों के साथ अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान की बैठक हुई। इसमें भोपाल मेयर मालती राय ने एसीएस के सामने विवाह, जन्म-मृत्यु और जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया। राय ने कहा कि यह प्रक्रिया सरल हो। इस पर सुलेमान ने अफसरों से कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में मेयर राय ने सुझाव दिया कि जनता को विवाह, जन्म-मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र आदि आसानी से प्राप्त हों, इसके लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। इस सुझाव पर एसीएस सुलेमान ने सहमति जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
भोपाल से एक विधायक ही हुए शामिल एसीएस सुलेमान भोपाल संभाग के प्रभारी हैं। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर यह बैठक की। इसमें भोपाल के 7 में से सिर्फ एक बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ही मौजूद थे। महापौर राय भी शामिल हुईं। अन्य जिलों से विधायक प्रभुराम चौधरी, हजारीलाल दांगी, गोपाल सिंह इंजीनियर, हरिसिंह सप्रे, सूर्यप्रकाश शामिल हुए।रायसेन जिपं अध्यक्ष यशवंत मीणा, कमिश्नर संजीव सिंह समेत सभी कलेक्टर, जिपं सीईओ और संभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

भोपाल में जल एक्टिविटी बढ़ाएगा निगम एसीएस सुलेमान ने कहा, जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए की गई मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। नगर निगम भोपाल जल स्त्रोतों में पर्यटन गतिविधि संचालित करने संबंधी कार्रवाई करें। विदिशा में कृषि उपज मंडी शिफ्टिंग एवं आमदपुर स्टेट हाईवे मार्ग उन्नयन, खिलचीपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, रायसेन में पशु चिकित्सा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, सांस्कृतिक सभागार निर्माण एवं रोप वे निर्माण आदि के संबंध में कार्रवाई हो।
जिलेवार समीक्षा की गई
संभाग के सभी जिलों में 11 दिसंबर से शुरू और 26 जनवरी तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की जिलेवार समीक्षा की गई। जनकल्याण अभियान, ग्रामीण के अंतर्गत अभी तक 2301 शिविर लगाए गए। जिनमें प्राप्त 2 लाख 63 हजार 26 आवेदनों में से 2 लाख 43 हजार 724 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार जन कल्याण अभियान शहरी के अंतर्गत अभी तक संभाग में 724 शिविर लगाए गए हैं। जिनमें प्राप्त 2 लाख 68 हजार 967 आवेदनों में से 2 लाख 63 हजार 614 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए गए।
संभाग में राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा में बताया गया कि अभियान के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, पारंपरिक रास्तों का चिन्हांकन के कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। राजस्व अभियान 3.0 की प्रदेश रैकिंग में संभाग का विदिशा जिला दूसरे स्थान पर, सीहोर चौथे, रायसेन छठवें, राजगढ़ 19वें एवं भोपाल 31वें स्थान पर रहा है।