राजधानी भोपाल की कमला नगर थाना पुलिस ने शराब तस्करी और मारपीट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है | जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम सरदार (28) की तलाश थाना कमला नगर ,कोलार ,टीटी नगर और अन्य थानों को भी थी | इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ शहर के थानों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज है | वही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कमला नगर थाना पुलिस ने उसका पैदल जुलूस भी निकाल दिया | मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम सरदार थाना कमला नगर से शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था | आरोपी की पकड़ के लिए थाना कमला नगर पुलिस मुखबीर सूत्र की मदद ले रही थी | इसके साथ ही आरोपी शुभम सरदार ने फरारी के दौरान थाना कोलार में मारपीट और तलवारबाजी की घटना को अंजाम दिया था | मामले में कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि 8 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी व वारंटी शुभम सरदार संजय कंपलेक्स के पास खड़ा है | इसके बाद थाना कमला नगर नगर पुलिस की टीम ने फरार आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया | वहीं फरार शातिर आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद की पहचान बदल दी थी आरोपी ने अपना सर मुंडवाकर लिया था जिससे पुलिस को चकमा दे सके | मामले में थाना में कमला नगर पुलिस ने फरार आरोपी शुभम सरदार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया |