तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने और इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अपने तरीके से उन्हें सबक भी सिखाया। बदमाशों ने थाने में उठक-बैठक भी लगाई और कहा ‘गुंडागर्दी पाप है पुलिस हमारी बाप है’।
बता दें कि इलाके में दहशत फैलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामना आया। पुलिस हरकत में आई और तत्काल बदमाशों पर एक्शन लिया। पुलिस ने न सिर्फ बदमाशों को पकड़ा बल्कि उन्हें अपने तरीके से समझाइश भी दी।
वायरल हो रहा था वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ युवक हाथों में तलवार लिए इलाके में घूम रहे थे। कभी तलवार लहराते तो कभी तलवार अपने पीछे छुपा लेते। वीडियो में दो युवकों के पास तलवार दिख रही है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने रील पर टैक्स्ट भी लिखा, जिस पर लिखा था, इंसान सुधरना चाहे फिर भी लोग सुधरने नहीं देते हैं तो आप अब झेलो यश पापा को। साथ ही गाली भी इस टैक्स्ट भी लिखी थी।

आजाद नगर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुख्य बदमाश यश (25) पिता प्रदीप यादव निवासी लाभाम रेसीडेंसी मूसाखेड़ी, संजय उर्फ राहुल (24) पिता संदीप महोरिया निवासी गुलमोहर परिसर बिचौली हप्सी थाना कनाड़िया और इसमें शामिल अनिल (26) पिता देवा डावर निवासी हरिओम पन्ना नगर को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपी यश और संजय उर्फ राहुल आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

थाने में लगवाई उठक बैठक
आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए थाना परिसर में उठक-बैठक भी लगवाई। जिस तरह बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर रील डाली थी। वैसे ही बदमाशों का उठक-बैठक का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश थाना परिसर में उठक बैठक लगाते हुए माफी मांग रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि गुंडागर्दी पाप है पुलिस हमारी बाप है।