रायसेन में शनिवार दोपहर एक मेडिकल संचालक पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। भोपाल से आए 5 युवकों ने तलवार और डंडों से वार किया, दुकान में घुसकर मारपीट की। घटना गोपालपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने की है।
घायल गौरव नामदेव ने बताया कि हमलावरों में कपिल समेत 4 अन्य लोग शामिल थे। सभी आरोपी कार से आए थे। उन्होंने कार की नंबर प्लेट को ढककर रखा था। घटना के पीछे की वजह पुराना विवाद है। दरअसल, आरोपी कपिल को घायल गौरव के बड़े भाई से कुछ पैसे लेने थे। इसी बात को लेकर दो दिन पहले बहस हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी हमले में गौरव के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
