आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

MP में पीएस के आदेश के विरोध में बिजलीकर्मी

मध्यप्रदेश के बिजली अधिकारी-कर्मचारी अपने ही डिपार्टमेंट के PS (प्रमुख सचिव) के विरोध में उतर गए हैं। उनका कहना है कि पीएस संजय दुबे ने कोई भी हादसा होने पर अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखा है और चेतावनी दी है कि यदि केस दर्ज हुआ तो वे तुरंत काम बंद कर देंगे। पहले रेगुलर पोस्ट पर भर्ती करें। वर्तमान में स्टाफ और संसाधन दोनों की ही कमी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मुद्दे पर मप्र यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स फोरम ने मीटिंग बुलाई। मंथन करने के बाद सीएम को लेटर लिखा। फोरम के प्रांतीय संयोजक वीकेएस परिहार ने बताया, 9 सितंबर को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने कोई भी हादसा होने पर अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304ए के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के निर्देश दिए। यह निर्देश तर्कसंगत नहीं है। प्रदेश में पहले ही कर्मचारियों की कमी है। आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे काम चल रहा है। दूसरी ओर, सुरक्षा के संसाधन भी नहीं है। ऐसे में निर्देश जारी करना गलत है। हां, यदि जांच के बाद यदि कोई दोषी पाता है तो उसके विरुद्ध मामला दर्ज हो। निर्देश वापस होने तक हम विरोध करते रहेंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770